बिहार विधान परिषद के बजट सत्र 2025 के छठे दिन सदन में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां आमतौर पर सरकार और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब तीखे तेवरों के साथ होते हैं, वहीं आज सदन में अचानक हंसी की लहर दौड़ गई। वजह थी – “सुनील नाम के लोग अच्छे होते हैं!”
दरअसल, बिहार विधान परिषद में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। वे हर सवाल का सहजता और सकारात्मकता से जवाब दे रहे थे, जिसे देखकर बीजेपी के सदस्य दिलीप जायसवाल खुद को रोक नहीं पाए और शिक्षा मंत्री की तारीफ करने लगे।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि “मैं पिछले 18-20 साल से इस सदन का हिस्सा हूं। इस दौरान कई शिक्षा मंत्री आए और गए, अशोक चौधरी भी इस पद पर रह चुके हैं, लेकिन जो खुलेपन और सकारात्मकता के साथ वर्तमान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जवाब दे रहे हैं, वह काबिले तारीफ है।”
उन्होंने आगे कहा कि “आज तक किसी भी शिक्षा मंत्री ने इतनी विनम्रता से सवालों का जवाब नहीं दिया और न ही किसी ने इस तरह शिक्षा विभाग के कामकाज को साझा किया। इससे पहले कई शिक्षा मंत्री अपनी बात पर अड़ जाते थे और टस से मस नहीं होते थे।”
बीजेपी नेता की इस तारीफ को सुनकर आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह खुद को रोक नहीं पाए। वे खड़े हुए और मुस्कुराते हुए बोले – “सुनील नाम के लोग अच्छे होते ही हैं!” बस, इतना सुनते ही सदन ठहाकों से गूंज उठा।
सुनील सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हर सुनील नाम का व्यक्ति अच्छा होता है। उन्होंने सदन में मौजूद सुनील नाम के कई अन्य नेताओं का जिक्र भी किया और कहा कि यह नाम अपने आप में सौभाग्यशाली होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यह सब सुनकर मुस्कुराते रहे और सुनील सिंह की ओर देखते रहे।