JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास स्थित सरकारी शराब की दुकान में बीती रात चोरों ने धावा बोला और दुकान का वेंटीलेटर काटकर उसमें से तीन पेटी शराब ले उड़े। शराब की कीमत लगभग 24 हज़ार आँकी जा रही है। साथ ही काउंटर से 25 हज़ार रुपए चोरी होने की बात बताई जा रही है। इधर सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को विजयादशमी होने के कारण ड्राई-डे घोषित था। इस वजह से शराब की दुकान बंद थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर.. तुरंत मिली जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सोमवार को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत...