22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में है। अयोध्या भगवान राम की पावन जन्मस्थली के रूप में हिन्दू धर्मावलम्बियों के आस्था का केंद्र है। यही वजह है कि राम मंदिर की उद्घाटन के लिए अयोध्या नगरी को भव्य रूप दिया जा रहा है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी को त्रेतायुग थीम से सजाया जा रहा है। वहीं, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। भगवान रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। कर्नाटक के कलाकार ने रामलला के विग्रह की जो मूर्ति तैयार की है, वह भगवान के साक्षात रूप के दर्शन करा रही है। हम आपके लिए भगवान रामलला की पहली तस्वीर लेकर आए हैं। भगवान रामलला सबके जीवन में खुशियां लेकर आएं।
