रांची: झारखंड के विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया कर्मीयों के समक्ष झारखंड चुनाव प्रभारी हेमंत बिश्वा सरमा ने बताया कि झारखंड में बीजेपी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विधानसभा 2024 का चुनाव लड़ेगी। मीडिया से बात करते हुए हेमंत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है। वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा काम सिर्फ कार्यकर्ताओं में जोश भरना है।
बीजेपी ने मुझे संगठन को मजबूत करने का दायित्व सौंपा है। मुझे मेरे राज्य असम से जैसे ही फुर्सत मिलता है वैसे ही मैं झारखंड आ जाता हूं। आगे उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को मैं फिर से झारखंड आउंगा। इस बार झारखंड में कमल खिलाना ही है। इस दौरान प्रत्याशियों के चयन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय केन्द्रीय नेतृत्व लेगा। बता दें कि आज चुनाव आयोग की तरफ से जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की घोशणा हो गयी है वहीं झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव तिथियों की घोषणा होनी बाकि है। कयास लगाए जा रहे कि झारखंड में त्योहारों के बाद विधान सभा चुनाव हो सकते है।