TAMAR : बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र के लोआहातु में दशम फॉल पुलिस ने डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में अवैध अफीम के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों दशम फॉल लोआहातु गांव के समीप अफीम बेचने के फिराक में निकले हुए थे। पुलिस की चेकिंग में शक होने पर होंडा शाइन बाइक पर जा रहे लोगों को रोका गया। तलाशी लेने पर इन लोगों के पास 2 किलो अफीम पाया गया। ये तीनों लोआहातु के बड़ेदा तथा आड़ाडीह के निवासी है। तीनों व्यक्ति चतरा जिले के कृष्ण कुमार सिंह को अफीम बेचने के लिए रांची जा रहे थे। अजय कुमार ने कहा कि बीते 3 दिनों में सोनाहातू, तमाड़ तथा दशम फॉल थाना से लगातार अफीम तथा डोडा की धरपकड़ की गई है। अब खरीदार की तलाश की जा रही है।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...