पूर्वी चंपारण जिले के भोपतपुर थाना क्षेत्र की भोपतपुर उतरी पंचायत के वार्ड आठ में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। बकरी चराने गए तीन बच्चों का पैर रेलवे लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसल गया और वे पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। इस हादसे में 14 वर्षीय राहुल कुमार और 7 वर्षीय गुड्डी कुमारी की मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय रुपा कुमारी को ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 3 बजे तीनों बच्चे बकरी चरा रहे थे। तभी उनका पैर रेलवे लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसल गया और वे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। बच्चों की चीखें सुनकर आसपास धान की रोपनी कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रुपा कुमारी को गड्ढे से बाहर निकाल लिया, लेकिन राहुल और गुड्डी गहरे पानी में डूब गए थे। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला।
भोपतपुर थानाध्यक्ष आरजू सुमैया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल बच्ची का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रेलवे लाइन के किनारे खोदे गए गड्ढों को भरने की मांग की है।