बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में आंतरिक कलह ने जोर पकड़ लिया है। टिकट वितरण को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है, और यह विवाद अब सड़कों पर उतर आया है। मोतिहारी जिले के चिरैया प्रखंड स्थित RJD कार्यालय में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बैनर और पोस्टर फाड़ डाले, साथ ही टिकट बेचने और मनमाने वितरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी नेतृत्व धनबल को प्राथमिकता देकर समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहा है।
स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार, RJD के चिरैया कार्यालय परिसर में टिकट वितरण की सूची जारी होने के बाद सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। वे चिल्ला रहे थे, “टिकट बिकाऊ, कार्यकर्ता ठगा!” गुस्से में आए कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर लगे लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं के पोस्टर तोड़-फोड़ दिए। एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हम सालों से पार्टी के लिए खून-पसीना बहा रहे हैं, लेकिन टिकट पैसे वालों को जा रहा है। यह अन्याय है, और हम चुप नहीं बैठेंगे।” पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसने किसी तरह हालात संभाले। हालांकि, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है।यह घटना मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के चिरैया विधानसभा सीट से जुड़ी बताई जा रही है, जहां टिकट वितरण को लेकर कई पुराने नेता नाराज हैं। RJD ने यहां से किसी नए चेहरे को टिकट देने का ऐलान किया है, जिससे स्थानीय स्तर पर बगावत की आशंका बढ़ गई है।
चिरैया की घटना अकेली नहीं है। पार्टी में टिकट विवाद ने पूरे बिहार में हलचल मचा दी है। पटना में लालू-राबड़ी देवी के आवास के बाहर शनिवार को RJD नेता मदन प्रसाद शाह ने हाई-वोल्टेज ड्रामा रचा। मोतिहारी के मधुबन विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर नाराज शाह ने अपना कुर्ता फाड़ डाला, सड़क पर लेट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला और गरमा गया।






















