बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव (Tirhut graduate By Election) को लेकर के मतदान शुरू हो चुका है। सुबह आठ बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। मुजफ्फरपुर जिले के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में मतदान चल रहा है। चारों जिले में कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 197 पोलिंग स्टेशन पर आज सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान चलेगा। ।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में इस बार मैदान में कुल 18 उम्मीदवार थे। इनमें से एक उम्मीदवार की मौत हो गई। अब कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें एनडीए समर्थित अभिषेक झा, राजद प्रत्याशी से गोपी किशन और जनसुराज से डाॅ. विनायक गौतम समेत 15 निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी किस्मत आजमा रहे।
Jharkhand Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार, जानिए किसे मिलेगी जगह
मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 86 बूथ हैं। सीतामढ़ी में 56, वैशाली में 48 और शिवहर में 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डीएम एसएसपी ने कल ही पोलिंग पार्टी की ब्रीफिंग कर मतदान केन्द्रों के लिए किया था रवाना। सभी अधिकारियों को आयोग के दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया था।

मतदान समाप्ति के उपरांत मतपेटिका को जमा करने तथा व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित संधारित करने के लिए एमआईटी मुजफ्फरपुर में संग्रहण केन्द्र एवं बज्रगृह बनाये गये हैं। इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गुरुवार शाम 4.30 बजे तक मतदान चलेगा। मतदान के बाद नौ दिसंबर को एमआईटी कॉलेज मुजफ्फरपुर में मतगणना होगी।