पटना में 4 अक्टूबर (यानी आज) होने वाले विरोध प्रदर्शन से ठीक पहले छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. दरभंगा पुलिस ने छात्र नेता दिलीप कुमार को लहेरियासराय से हिरासत में लिया है आज पटना में दिलीप कुमार के नेतृत्व में BPSC अभ्यर्थियों का बड़ा आंदोलन तय था. यह मार्च आज सुबह 10:30 बजे पटना यूनिवर्सिटी (PU) से निकलने वाला था. अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग BPSC TRE-4 में एक लाख बीस हजार (1,20,000) से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी करना है.
सीएम नीतीश का जमुई दौरा रद्द, बरनार परियोजना पर टला शिलान्यास
BPSC TRE-4 में अधिक पदों पर विज्ञापन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का यह पहला आंदोलन नहीं है. इससे पहले, 9 सितंबर को भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना में बड़ा प्रदर्शन किया था. उस दौरान, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प भी हुई थी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज के साथ-साथ वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. पहले हुई इस हिंसक झड़प के बावजूद, अभ्यर्थियों ने एक बार फिर आज (4 अक्टूबर) बड़े आंदोलन की तैयारी की है.
जानकारी के मुताबिक, दिलीप कुमार को दरभंगा के लहेरियासराय से गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आंदोलन को हिंसक होने से रोकने के लिए की गई है।





















