AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों सीमांचल न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं. आज कटिहार में असदुद्दीन ओवैसी रोड शो करेंगे. करीब 30 किलोमीटर का रोड शो होगा, जो जिले के अलग-अलग इलाकों से गुजरेगा. आज शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
Operation Sindoor Un में भारत ने पाकिस्तान पर किया प्रहार, कहा हमले के बाद गिड़गिड़ाने लगा था पाक
कटिहार में ओवैसी के रोड शो और जनसभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस बल ने पूरे रूट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. दरअसल, रोड शो या फिर जनसभा के बीच किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.जानकारी के मुताबिक, आज शनिवार को रोड शो की शुरुआत बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से होगी. जिसके बाद अलग-अलग इलाकों से होते हुए बारसोई तक पहुंचेगी. दरअसल, यहां पीडब्ल्यूडी मैदान में बड़ी जनसभा को ओवैसी संबोधित करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि जनसभा के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है.
किशनगंज से 24 सितंबर को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. जिसके बाद अररिया और पूर्णिया से होते हुए यह यात्रा कटिहार तक पहुंची. जानकारी के मुताबिक, कटिहार के बाद ओवैसी की यह यात्रा सीमांचल के अन्य जिलों में भी जारी रहेगी.






















