छपरा शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या रहती है। जिला प्रशासन द्वारा भी इस पर अनेकों आदेश और अनेकों बैठक करवाया गया है। मगर अभी की बात कहें तो छपरा कचहरी ओवर ब्रिज के नीचे लगभग एक घंटे से जाम लगने के कारण लोगों की परेशानी तो बढ़ ही रही है इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंसा हुआ है। जो पटना के लिए जा रही है। मरीज के परिजन की इससे परेशानी काफी बढ़ गई है। परिजनों का कहना है कि अभी तक कोई भी प्रशासन या प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जाम को लेकर कोई भी पहल नहीं की गई है। अगर ऐसा ही स्थिति रही तो हमारा मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देगा। गौरतलब है कि पूरा छपरा बेहद नरकीय बना हुआ है। एक हीं मुख्य मार्ग है जो इतने ट्रैफिक का लोड ले रहा, और जिला प्रशासन इसका कोई विकल्प भी नही निकाल पा रहा। नतीजा सारण वासी कराह रहे मरीज एंबुलेंस में हीं मर रहे और इसी में परिवहन विभाग भी हेलमेट और पेपर जांच कर जुर्माना किए जा रहा है। प्रदूषण का आलम ये है की दिल का मरीज सड़क पर गिर पड़ेगा।
शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत मुखिया ने किया हंगामा, गिरफ्तार
