मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सायरंग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल अचानक गिर गया है। इस पुल के ढहने से 17 श्रमिकों की मौत की खबर सामने आ रही है। लेकिन, मौतों की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि मलबे में अब भी 30 से 35 मजदूर दबे हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। मलबे में दबे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वाले मजदूरों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।
पुल की ऊंचाई जमीन से 341 फीट है
यह पुल बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। खबर के मुताबिक जिस रेलवे पुल नंबर 196 पर यह हादसा हुआ उसकी ऊंचाई जमीन से 104 मीटर यानी 341 फीट है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त सभी मजदूर पुल का काम काम कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर टूटकर गिरा हुआ है। सभी मजदूर इसी गर्डर पर काम कर रहे थे। रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे।