पटना सिविल कोर्ट में आज यानि बुधवार को ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में वकील देवेंद्र प्रसाद की मौ’त हो गई है। वहीं, 6 लोग झुलस गए हैं। अचानक हुए इस हादसे के बाद आसपास भगदड़ की स्थिति बन गई।ट्रांसफॉर्मर सिविल कोर्ट के गेट पर लगा था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए PMCH भेजा है।
हादसे के बाद वकीलों में काफी गुस्सा है सभी वकील धरने पर बैठक गए हैं। पुलिस की गाड़ी को भी रोक दिया गया है। वकीलों का कहना है कि इन लोगों ने गलत रिपोर्ट दी थी कि वकीलों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन हमारे बैठने के लिए अंदर जगह नहीं है। अगर रिपोर्ट सही दी होती तो आज हमारे साथी की मौत नहीं होती।