बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। मशहूर चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में खूब पैदल यात्राएं की। पिछले साल हुए उप चुनाव में पीके की पार्टी ने चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उनकी पार्टी ने खास कमाल नहीं किया। अब जब बिहार में विधानसभा चुनाव है तो प्रशांत किशोर साउथ की तरफ निकल गए।
दरअसल, जनसुराज के प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में TVK पार्टी का ठेका लिया है। प्रशांत किशोर चेन्नई जाकर TVK के प्रमुख और एक्टर विजय से दो बार मिल चुके है। TVK के सम्मेलन में शामिल होकर PK ने उसे सत्ता में लाने का ऐलान किया है।
राजनीति के केंद्र बनती जा रही तमिल हिन्दी विवाद, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन संस्कृत को कहा मृत भाषा
प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि सुपरस्टार थलापति विजय की पार्टी तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि TVK को किसी भी बड़े दल, खासकर AIADMK के समर्थन की जरूरत नहीं है।
प्रशांत किशोर ने यह साफ कर दिया कि TVK बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। पीके ने हाल ही में उन्होंने TVK के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक पूरी रणनीति यही है कि TVK अकेले चुनाव लड़ेगी, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वह बिहार में अपने मौजूदा राजनीतिक प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर लेते, तब तक गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी।
शराबबंदी में ‘नरमी’, बीयर और स्थानीय शराब बिक्री की मिलेगी इजाजत!
राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि AIADMK, DMK के वोट बैंक को कमजोर करने के लिए TVK से हाथ मिला सकती है। लेकिन प्रशांत किशोर ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी अटकलें तो हर चुनाव में लगती हैं, बिहार में भी जनता दल (यूनाइटेड) को लेकर इसी तरह की बातें की जाती थीं। लेकिन राजनीति में जमीन पर हालात अलग होते हैं।