रांची: बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है जहां एक आदिवासी महिला अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। इस महिला ने अपने मुसलिम पति पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। यही नहीं महिला ने बताया कि उसका मुस्लिम पति अबतक दर्जनों लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर धर्मपरिवर्तन करा चुका है। बता दें सोमवार को बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास की रहने वाली पौलिना हेमरोम नाम की महिला ने एसटी-एससी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
अपने शिकायत में उसने कहा कि मेरे पति फिरोज आलम और रहनुमा खातुन मेरे पति सातवीं बीवी, मेरी बहु अथवा मेरे दोनों पोतों को गाली-गलौज, मारपीट और जातिसूचक अभद्र शब्दों से अपमानित किया गया। फिर घर से भगा दिया गया और कहा कि दोबारा घर आने की कोशिश की तो जान से मारे जाओगे। महिला ने दर्ज शिकायत में कही है कि मेरी शादी फिरोज आलम उर्फ फिरोज अंसारी से वर्ष 1992 में हुई थी और मैं उनकी दूसरी बीवी हूं। मेरे पति मुस्लिम होने का गलत फायदा और बहला-फुसला कर बीवी रखने के आदि हैं। मेरे बिना इजाजत के उन्होंने घर में चार बीवी रखे हैं। मेरी जानकारी के अनुसार, मेरे पति ने लगभग 10-12 महिलाओं को धर्म परिवर्तन करवा के शादी किया है। मेरे पति ने कई बार मुझे धमकी भी दी है, रहना है तो घर पर रहो नहीं तो आत्महत्या कर लो या कहो तो मैं मार दूं।