पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को आपस में जोड़ने वाली सुरंग के निर्माण कार्य में अब तेजी आने की उम्मीद है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक बार फिर 15 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इससे पहले विभाग द्वारा तीन किश्तों में 35 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। कुल 542 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सुरंग का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) कर रहा है।
सुरंग निर्माण से पहले डीएमआरसी ने बिहार म्यूजियम के पास डी-वॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। यह कंक्रीट की दीवार जमीन से 20 फीट से अधिक गहराई तक जाएगी, जिससे आगे की खुदाई में आसानी होगी।
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों म्यूजियम को जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी सुरंग जमीन से 15 से 20 मीटर नीचे होगी। इसके निर्माण में टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि यह देश में अपनी तरह की पहली सुरंग होगी, जो दो म्यूजियम को आपस में जोड़ेगी।
सुरंग के प्रवेश और निकास भवन में दो मंजिलें होंगी और तीन लेवल का बेसमेंट होगा। यहां सुरक्षा जांच, सामान लिफ्ट और यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होंगी। सुरंग पूरी तरह वातानुकूलित होगी और दोनों तरफ लिफ्ट के साथ ही सीढ़ियां और पैदल चलने का रास्ता भी होगा।