बिहार के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो द्वारा बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मारने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कोथवां मोड़ के पास हुआ। घायल को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर खगौल की ओर से आ रहे थे। नहर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो ने बाइक को 300 मीटर तक घसीटते हुए ले जाया। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान
शशि निखिल उर्फ निशु (18), राजीव रंजन (20) और घटना में घायल अभिमन्यु का इलाज एम्स में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शशि के परिवार ने बताया कि दोपहर में उसका दोस्त अभिमन्यु उसे घर से बुलाकर ले गया था। शाम को हादसे की सूचना मिली। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और शशि को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजीव रंजन की मौत इलाज के दौरान एम्स में हो गई।
दुर्घटनास्थल से बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों की ओर से अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों की वजह से ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस से दुर्घटनास्थल पर निगरानी बढ़ाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की जा रही है।