बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि राज्य में 730.59 करोड़ रुपये की लागत से दो नई रेल परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। इनमें बिहटा-औरंगाबाद और सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन शामिल हैं। इन परियोजनाओं से बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन
डिप्टी सीएम ने बताया कि भागलपुर के सुल्तानगंज और झारखंड के देवघर के बीच 78.08 किलोमीटर की नई रेल लाइन का प्रस्ताव है। इस पर 290 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह रेल मार्ग श्रावणी मेले में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल बनाएगा। इसके चालू होने से सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर क्षेत्र सीधे रेल सेवा से जुड़ जाएंगे।
बिहटा-औरंगाबाद रेल परियोजना
440.59 करोड़ रुपये की लागत से अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच 12.90 किलोमीटर की नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। यह ट्रैक बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का हिस्सा होगा। इस परियोजना के पूरा होने से पटना और औरंगाबाद के बीच की दूरी घटकर महज डेढ़ से दो घंटे रह जाएगी। इस रेल मार्ग पर 14 नए स्टेशन प्रस्तावित हैं।