बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज पटना में महागठबंधन (INDI Alliance) की पहली औपचारिक बैठक होगी, जिसमे महागठबंधन में जितने भी दल है इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा भी पटना पहुंची हैं।

INDIA गठबंधन की बैठक पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने कहा कि हम मिशन बिहार में निकल चुके हैं। दिल्ली में तेजस्वी यादव की अच्छी और सुखद बैठक हुई। उसी को लेकर आज फिर INDIA गठबंधन की बैठक यहां होने वाली है। 20 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खरगे यहां 2 बड़ी रैली करेंगे। महिला कांग्रेस का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिवर होने जा रहा है। हम अपने घोषणा पत्र की ओर बढ़ रहे हैं।
महागठबंधन की बैठक से पहले पप्पू यादव कांग्रेस के लिए मांगी इतनी सीटें
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन के छह घटक दलों की पहली औपचारिक बैठक आज होनी है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। यह अहम बैठक पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। बैठक में चुनावी रणनीति, सरकार बनाने की रूपरेखा और एनडीए को हराने की दिशा में साझा कार्यक्रमों पर मंथन किया जाएगा।