[Team Insider]: उत्तर प्रदेश में किसानों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। यही कारण है कि उन्नाव (Unnao) सदर सीट के बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) को एक शख्स ने सार्वजनिक कार्यक्रम में थप्पड़ मार दिया। यह शख्स किसान संगठन का टोपी पहन रखा था। इनका नाम छतरपाल (umbrella) है। इस दौरान वहां सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) भी मौत थे। घटना वीडियो वायरल हो चुका है, मगर एक चैनल में विधायक ने थप्पड़ मारे जाने से इंकार किया है।
शहीद गुलाब सिंह लोधी के जयंती कार्यक्रम की घटना
उन्नाव विधायक पंकज गुप्ता माखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐरा भदियार में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के जयंती कार्यक्रम में थे। जनसभा में एक बुजुर्ग लाठी लिए मंच पर चढ़ गया और अचानक विधायक को थप्पड़ मर दिया। इसके बाद विधायक ने शाम को उसी बुजुर्ग के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विधायक ने कहा कि यह चाचा के समान हैं। पिता तुल्स हैं। वीडियो को गलत तरीके से वायर किया जा रहा है। मेरे खिलाफ कुचक्र रचे जा रहे हैं।
हमारी विधायक से कोई दुश्मनी नहीं
छतरपाल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में थप्पड़ मारने वाली बात से पलट गए। कहा कि मैंने इन्हें थप्पड़ नहीं मारा। इन्होंने मेरी कौन सी जमीन हड़प ली है। विधायक सिर अपना नीचे किए हुए थे और हम मंच पर आ गए। हमने उनसे कहा-काहे बबुआ का हाल है। क्यों खोपड़ी नहीं ऊपर किए हो और प्यार में टीप मार दी थी।
चर्चा में क्या है
छत्तरपाल किसान नेता हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनकी फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर देते हैं। यह पूरे दिन और रात अपने खेत पर रहकर फसलों की निगरानी करते हैं। प्रशासन के स्तर पर फसलों के बचाव को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने से विधायक को थप्पड़ मारा है।