केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल नगारों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता अपने नेता अमित शाह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। अमित शाह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह के अलावा कई बड़े नेता पहुंचे थे। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी पहुंची थी। पूरे पटना को अमित शाह के बैनर से पाट दिया गया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भी सजाया गया है।

पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमित शाह सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हो गये। जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अमित शाह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों, बीजेपी विधायक, विधान पार्षद और केंद्र और राज्य में शामिल मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बिहार आए हैं। दो दिन तक वो बिहार में प्रवास करेंगे। रविवार 30 मार्च की सुबह अमित शाह पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
महागठबंधन, NDA या अकेले.. बिहार चुनाव से पहले पशुपति पारस ने कर दी बड़ी घोषणा
इसके बाद अमित शाह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे। गोपालगंज में पार्टी की जनसभा को वो संबोधित करेंगे। गोपालगंज से पटना लौटने के बाद अमित शाह एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। एनडीए की यह अहम बैठक एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के शीर्ष नेता शामिल होंगे।