बिहार विधानसभा चुनावों के बीच सियासी तापमान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जोरदार हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता ऐसे बयानों का करारा जवाब देगी।
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “राहुल गांधी जब दूसरे देश में जाते हैं तो भारत का अपमान करते हैं… उनके अहंकार में दिए गए बयान का लोग कभी भी समर्थन नहीं करेंगे। बिहार की जनता उनके इस तरह के बयान का करारा जवाब देगी।” उन्होंने राहुल के बयानों को अहंकारी और राष्ट्र-विरोधी करार दिया।
यह विवाद राहुल गांधी के हाल के एक बयान से उपजा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छठ पूजा पर की गई टिप्पणी को ‘ड्रामा’ और ‘नौटंकी’ करार दिया था। बिहार चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने कहा था, “आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं, उनके लिए तो छठी मैया की पूजा एक ड्रामा है, नौटंकी है।” उन्होंने यमुना नदी के प्रदूषण और पीएम मोदी के छठ पूजा में भाग लेने को लेकर सवाल उठाए थे, जिसमें ‘गंदा पानी पीने’ और ‘स्टेज पर नाचने’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। राहुल के इस बयान को भाजपा ने छठ महापर्व और सनातन धर्म का अपमान बताया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे ‘भद्दी टिप्पणी’ कहते हुए पलटवार किया, “राहुल गांधी ने छठ व्रत पर भद्दी टिप्पणी कर सनातन का अपमान किया।” वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल ने छठी मैया का अपमान किया है, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।” प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुजफ्फरपुर की रैली में राहुल पर निशाना साधा, “कांग्रेस और आरजेडी छठी मैया का अपमान कर रहे हैं।”






















