नीट पेपरलीक मामले में वाद-विवाद बढ़ता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भाजपा और जदयू ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद तेजस्वी यादव ने अपने पीएस को गिरफ्तार करने के लिए कहा है। उसको लेकर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसे गिरफ्तार किया जाएगा और किसे नहीं, इसका निर्णय तेजस्वी यादव नहीं कर सकते हैं।
पटना पहुंचे ललन सिंह ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की जांच ईओयू कर रही है। जिसमें यह बात सामने आई है कि एनएच के गेस्ट हाउस में तत्कालिन उप मुख्यमंत्री के पीएस द्वारा मास्टरमाइंड के लिए कमरा बुक करने की अनुशंसा की गई थी। मामले की जांच चल रही है। जो भी कानूनी रूप से होगा, उसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीएम के तीसरे कार्यकाल में हुए रेल हादसे और पेपरलीक की घटनाओं को लेकर राजद द्वारा सवाल उठाए जाने पर ललन सिंह ने उनके पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। वह चुनाव में सभी सीट पर जीत रहे थे। नहीं जीत पाए को अब कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा। उनकी बातों से सरकार को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
NEET Paper Leak के ख़िलाफ़ Congress का पटना समेत देशभर के कई शहरों में प्रदर्शन
वहीं आरक्षण सीमा बढ़ाने के फैसले पर हाईकोर्ट से रोक लगाने के बाद विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर ललन सिंह ने कहा राज्य सरकार समीक्षा कर रही है। समीक्षा के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा, राज्य सरकार उस पर काम करेगा।