केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बक्सर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हालांकि उसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ी टिपण्णी कर दी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपराध के खिलाफ काम करते आयी है और आगे भी हमारी NDA सरकार इसके लिए वचनबद्ध है । अपराध, हत्या, बलात्कार को कम करने के लिए लगातार प्रयासों में जुटी है।
बिहार में कोई खेला नहीं होने वाले
बता दें कि जब एक पत्रकार ने केंद्रीय राज्य मंत्री से पूछा कि बिहार में बड़ा खेला होने वाला है? तो इसका जवाब देते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राज्य में अब कोई खेला नहीं होने वाला क्योंकि जो होना था वह तो हो चूका। उसके बाद पत्रकारों ने उनसे दूसरा सवाल पूछते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जा सकता है ? तभी इसके जबाव में उन्होंने कहा ऐसा क्यों, मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं निकाली जाती है। फिलहाल हमारे NDA के जो सीएम है वो है। हालांकि समय और परिस्थिति के अनुसार चेहरा बदला जा सकता।