मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के बरुराज प्रखंड में मंगलवार को राज्य स्तरीय किसान कल्याण समृद्धि जागरण समारोह के अवसर पर नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर तीखा हमला किया।
खड़गे के बयान पर आठवले की प्रतिक्रिया
रामदास आठवले ने मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने गंगा में डुबकी लगाने और गरीबी हटाने को लेकर टिप्पणी की थी। आठवले ने कहा, “कांग्रेस को नरेंद्र मोदी सरकार हटाने की चिंता ज्यादा है, जबकि गरीबी हटाने का नारा देने के बावजूद कांग्रेस ने दशकों तक गरीबों की हालत नहीं सुधारी।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबी कम होने की बजाय गरीबों की संख्या बढ़ गई। इसके विपरीत मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में गरीबी रेखा से 25 प्रतिशत लोगों को ऊपर उठाने का काम किया है। उन्होंने खड़गे को सलाह दी कि उन्हें विवादित बयानबाजी से बचना चाहिए।
खड़गे का बयान और माफी
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में एक रैली में कहा था, “क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी मिटती है? क्या इससे भूखे लोगों को खाना मिलता है?”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक आस्था का अपमान करना नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची हो, तो वह माफी मांगते हैं।
खड़गे ने अपने बयान में देश में गरीबी, भूखमरी और मजदूरों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा था कि जब बच्चे भूखे हैं और मजदूरों को काम नहीं मिल रहा, तब कुछ लोग डुबकी लगाने में हजारों रुपये खर्च करते हैं।
कार्यक्रम में किसानों के लिए योजनाओं पर चर्चा
कार्यक्रम में रामदास आठवले ने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कोल्ड स्टोरेज का शिलान्यास: इस नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को फसलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और उचित मूल्य पर बेचने में मदद मिलेगी। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उनकी भलाई और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
किसान कल्याण समृद्धि जागरण समारोह के मंच से रामदास आठवले ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर सियासी तकरार भी देखने को मिली। किसानों के हित में उठाए गए कदमों और नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज के शिलान्यास से इस क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।