लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मद्देनजर यूपी और बिहार के सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। यूपी के कुशीनगर, महाराजगंज, और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से यूपी-बिहार बॉर्डर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे से शनिवार शाम 6 बजे तक सीमा को सील रखने का निर्णय लिया गया है। सीमा चौकियों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाएं और सतर्कता बरतें। इस अवधि में वाहनों की आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, पैदल यात्रा कर रहे लोगों की गहन जांच की जाएगी। प्रशासन का यह कदम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उठाया गया है।
भितहा थाना क्षेत्र के नवगावा सीमा, ठकराहा थाना क्षेत्र के मलाई सीमा, धनहा थाना के दहवा सीमा और नौरंगिया थाना के दिल्ली कैंप सीमा को भी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके