उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बुधवार को गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही मां गंगा की पूजा आराधना की। दर्शन करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर कुंभ मेले में सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान DGP ने खुद मोटर बोट चलाई और घाटों का निरीक्षण किया।
गंगा और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का होगा विस्तार…. पश्चिमी यूपी और NCR से बिहार के लिए मिलेगा नया रूट
उनका ज्यादातर जोर जल पुलिस और डूबने से बचाने वालों और महाकुंभ में आग से बचाव और इसके प्रति जागरूकता पर रहा। क्राउड मैनेज पर उन्होंने कहा- मुख्य स्नान के दिन भीड़ रहेगी। इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर ट्रैफिक स्लो होता है। इसे और बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। संगम में पूरे विश्व के लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। मैंने भी संगम स्नान किया। बहुत अच्छा लगा।

बता दें कि यूपी सरकार की आज बुधवार को महाकुंभ में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें धार्मिक सर्किट बनाने से लेकर 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने पर मुहर लगी। वहीं बैठक के बाद सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई, उसके बाद जमीन पर बैठकर भोजन किया।