10 मार्च की मतगणना के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। सारे जनप्रतिनिधि को अवगत करवा दिया गया है। यह भी बताया गया है कि इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति शान्ति व्यवस्था या हुडदंग करने की कोशिश करेगा उसके विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा।
आयोग के निर्देशों का अनुपालन
लखनऊ ADG प्रशांत कुमार ने कहा है कि यूपी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 का मतदान संपन्न हो चुका है। कल अर्थात 10 मार्च को मतगणना खत्म होगी। कुल सात चरणों में मतदान संपन्न हुए। जिसका अंतिम चरण सात मार्च था। इस दौरान यूपी पुलिस ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सौ प्रतिशत अनुपालन किया है। यूपी पुलिस ने बिना भेदभाव और बिना किसी हिंसा हुए चुनाव को संपन्न कराया है।
हिंसाओं में भारी कमी
एडीजी ने कहा कि कोई भी चुनाव एक संवैधानिक जिम्मेवारी है जिसका निर्वहन निर्वाचन आयोग के अधीन रहते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कराते हैं। विगत वर्षों के चुनाव के अपेक्षा इस वर्ष चुनाव के दिन तथा उसके पूर्व हिंसाओं में भारी कमी आई है। जो मतदान के लिए और मतगणना के लिए व्यवस्थाएं करवाई गई हैं उसकी सराहना हर स्तर पर की गई है। अंतिम चरण में होने वाले मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गईं हैं। इस सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग से जो निर्देश दिए गए हैं वह फिल्ड अफसर को अवगत करवा दिए गए हैं।