समाजवादी पार्टी ने हरियाणा चुनाव परिणाम के अगले दिन यानी बुधवार को ही उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए 10 में से 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सपा ने जिन 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है उसमें से 2 सीटें ऐसी हैं जिन पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। सपा ने फूलपुर और मझवां सीट पर प्रत्याशी उतार दिया है। हालांकि ये दोनों सीटें कांग्रेस ने मांगी थी।
कहां से कौन प्रत्याशी
करहल से तेज प्रताप यादव और सीसामऊ से नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी और मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को टिकट दिया गया है। कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा और मझंवा से डॉ ज्योति बिंद को सपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। अजीत प्रसाद अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। नसीम सोलंकी सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं। इरफान सोलंकी इस समय जेल में बंद चल रहे हैं।
फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट सांसद बने अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई है। अब इस सीट से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम प्रत्याशी के रूप में फाइनल किया है। इसी तरह, मैनपुरी की करहल सीट अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने से खाली हुई है। तेज प्रताप अगर करहल से जीत हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो वह मुलायम परिवार के 8वें सदस्य होंगे जो मौजूदा समय में किसी न किसी सदन के सदस्य होंगे। बताते चलें कि कि तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। उनकी शादी 2015 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई है। तेज प्रताप यादव मुलायम सिंह यादव के पौत्र हैं।
बता दें कि यूपी में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर चुनाव होना है. इसमें से 9 सीटों पर साल 2022 में चुने गए विधायक अब सांसद हो गए हैं जबकि सीसामऊ सीट इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई है.