बेतिया: गर्भवती महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण किया गया है। इसके लिए सभी केंद्र पर आशा और एएनएम के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण का मॉनिटरिंग भी स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक विपिन बिहारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र सहित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण का आयोजन होता है। जरूरत है सभी लाभार्थी इसका लाभ ले। वही टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर अस्पताल प्रभारी डॉ. शशी कुमार ने बताया कि टीकाकरण केवल गंभीर बीमारी से बचाव ही नहीं होता बल्कि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को भी बढ़ावा मिलता है। बच्चों का शारीरिक विकास भी बेहतर तरीके से होता है। इसीलिए जरूरी है कि सभी लोग नियमित टीकाकरण अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों या फिर अस्पतालों पर जाकर निश्चित रूप से कराए। जरूरत पड़ने पर अन्य दिन भी टीकाकरण किया जाता है। नियमित टीकाकरण से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलता है।
बिहार की राजनीति में फिर ‘भूरा बाल’.. राजद पर फायर हुए NDA के नेता
गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राजद विधायक रंजीत यादव की जनसभा में एक पुराने और विवादित नारे...