रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रासपोर्टेशन मैनेजर (सीपीटीएम) द्वारा 10 सितंबर को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बिहार के सहरसा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस अब सुपौल जिले के ललित ग्राम स्टेशन तक चलेगी.
IND vs WI: केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
रेलवे की नई समय सारिणी के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस रोजाना सुबह 4:00 बजे ललित ग्राम से रवाना हो जाएगी. इसके बाद यह राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल होते हुए सुबह 6:25 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. सहरसा में 20 मिनट के ठहराव के बाद, यह सुबह 6:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में यह ट्रेन रात 8:40 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे ललित ग्राम पहुंचेगी. इस दौरान, यह सहरसा जंक्शन पर रात 8:20 बजे पहुंचेगी और 20 मिनट ठहरने के बाद आगे के लिए रवाना हो जाएगी.वहीं, जानकारी के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस का रखरखाव और धुलाई-सफाई सहरसा के वॉशिंग पिट पर ही की जाएगी.






















