Vice President Election 2025: पटना की सियासत इन दिनों उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर गरमा गई है। भाजपा और INDI गठबंधन आमने-सामने हैं और इस बार विवाद का केंद्र बने हैं गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उच्च संवैधानिक पद की आकांक्षा रखने वाले व्यक्ति का लालू प्रसाद यादव से मिलना सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर सवाल उठाता है। मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि लालू प्रसाद न तो सांसद हैं और न ही उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका कोई वोट है, ऐसे में उनसे मुलाक़ात करना “एक भयावह दिखावा और पाखंड” है।

दरअसल, बीते दिनों पटना के होटल मौर्या में INDIA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी बैठक और प्रेस संवाद आयोजित किया था। इसमें गठबंधन की ओर से साझा रणनीति और समर्थन का ऐलान किया गया। इसी क्रम में साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके सरकारी आवास, दस सर्कुलर रोड पर मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी और राजनीतिक एवं सामाजिक मसलों पर चर्चा की।
तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला: 20 साल की सरकार के बाद भी बिहार बेरोजगारी और पलायन का गढ़ क्यों?
भाजपा का आरोप है कि भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी करार दिए जा चुके और जेल की सज़ा काट चुके लालू प्रसाद से इस तरह की नज़दीकी दिखाना लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। वहीं INDI गठबंधन इसे महज़ शिष्टाचार भेंट बता रहा है और विपक्ष का कहना है कि भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए अनर्गल आरोप लगा रही है।






















