बिहार में दो EPIC नंबर विवाद पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी। उन्होंने बताया कि उनका और परिवार का नाम पहले पटना के कदम कुआं स्थित बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में था। अप्रैल 2024 में उन्होंने नाम लखीसराय विधानसभा में जुड़वाने और बांकीपुर से विलोपित कराने के लिए फॉर्म भरा था। सिन्हा के अनुसार, विलोपित करने का फॉर्म जमा करने के बावजूद किसी कारण नाम हटाया नहीं गया। प्रारूप प्रकाशन के बाद जब परिवार के लोगों ने नाम दोनों जगह होने की जानकारी दी, तो उन्होंने BLO को बुलाकर दोबारा विलोपित का फॉर्म भरकर रिसीविंग ली। “मैंने पिछली बार लखीसराय में ही वोट किया है, इस बार भी वहीं करूंगा,” उन्होंने कहा।
बिहार SIR बहुत बड़ा फ्रॉड है.. तेजस्वी यादव ने कहा- चुनाव आयोग को माफी मांगनी चाहिए
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने आरोप लगाया कि “जंगलराज के युवराज” जानबूझकर गलत तथ्यों के आधार पर संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कमजोरी छिपाने के लिए इस तरह के आरोप लगाना राज्य की राजनीति को कलंकित करने जैसा है। सिन्हा ने यह भी दावा किया कि सभी कागजी प्रमाण उनके पास मौजूद हैं और वे संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान करते हैं।
राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव ने दिखा दिये सुबूत.. पीएम मोदी के खास का चुनाव घोटाला !
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो एपिक नंबर हैं। वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में। एक में उम्र 57 साल है और दूसरे में उम्र 60 साल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये आश्चर्य की बात है कि आपके पास दो एपिक नंबर हैं, वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में। एक में त उम्र है 57 साल और दूसरे में 60 साल उम्र है। ये ऑनलाइन भी इलेक्शन कमीशन के एप्लीकेशन पर है। जो वोटर लिस्ट पार्टियों को मिली है ये उस लिस्ट में भी है। तो अब इसमें कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है और कौन नहीं कर रहा है ये लोगों को पता होना चाहिए।