बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से आलोक राज को हटा दिया है। शुक्रवार देर शाम गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया।

विनय कुमार का कार्यकाल दो साल
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विनय कुमार अगले दो वर्षों तक डीजीपी पद पर बने रहेंगे। इससे पहले वे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक (डीजी) के पद पर कार्यरत थे।
आलोक राज के पास डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार था और वे निगरानी के डीजी के पद पर कार्यरत थे। लेकिन अब बिहार सरकार ने उन्हें पुलिस भवन निर्माण का महानिदेशक नियुक्त किया है। डीजीपी के साथ निगरानी डीजी का पद भी आलोक राज से ले लिया गया है।
वहीं सिविल डिफेंस के डीजी जीएस गंगवार को निगरानी डीजी के पद पर नियुक्त किया गया है।
