चुनाव के दौरान पैसे बांटने के आरोपों में घिरे भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा है। लीगल नोटिस में तावड़े ने कहा है कि जो आरोप मुझपर लगाए गए हैं, उसके सबूत दीजिए या आप तीनों माफी मांगिए। तावड़े के मुताबिक माफी न मांगने की स्थिति में कोर्ट में मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा। यह मानहानि का नोटिस 100 करोड़ रुपए का है।

तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र के एक होटल में विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए बांटते हुए पकड़े गए। इस प्रकार का झूठ उन्होंने जो मेरे बारे में कहा। उनकी आदत हो गई है। जबकि चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला।
अडानी मामले को लेकर कांग्रेस कल पटना में करेगी बड़ा प्रदर्शन…
उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक सामान्य घर से आता हूं आपने उस कार्यकर्ता की बदनामी करने का प्रयास किया। उन्होंने जानबूझकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की है। इसलिए आज मैंने उन तीनों को नोटिस जारी किया है। और उसमें मैंने कहा है कि वे मुझसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।