Voter Adhikar Yatra वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोतिहारी गांधी प्रेक्षा गृह में गुरुवार की शाम आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गयी है. जिसकी साजिश अब बिहार में वोट चोरी की है, जिसे बिहार की जनता सफल नहीं होने देंगे. ऐतिहासिक भूमि चंपारण से आजादी की लड़ाई को मुकाम मिली. और यहीं से वोटर अधिकार की रक्षा यात्रा यहां से भी शुरू की है जो मुकाम हासिल करेगी.
उन्होंने कहा कि हम आरक्षण के 50 प्रतिशत के दीवार को चकनाचूर करेंगे और सबों को बराबरी का अधिकार दिलायेंगे. कहा कि वोट चोरी वह कर रहे हैं और हमसे एफिडेविट की मांग करते हैं. तो नहीं देते. चुनाव आयोग की यह मनमानी हम होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं, पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई आसमान छू रही है. बिहार से मजदूरों का पलायन हो रहा है. उद्योग धंधे यहां के लोग लगाने की सोच भी नहीं सकते हैं, क्योंकि उनका मतदान का अधिकार छीनने की निर्वाचन आयोग द्वारा साजिश रची जा रही है. वह भी मोदी सरकार के इशारे पर, जिसे इंडिया गठबंधन कभी सफल होने नहीं देगा. कहा कि कर्नाटक के महदेवा विस में एक लाख वोट चोरी पकड़ी गयी है .महाराष्ट्र में भी वोट चोरी हुआ लेकिन अब हम बिहार या अन्य जगह नहीं होने देंगे.
मोतिहारी बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चंपारण ऐतिहासिक भूमि रही है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. कहा कि हम साफ कह देना चाहते हैं कि हम बिहारी हैं. बिहार में वोट चोरी होने नहीं देंगे.आपकी मत के अधिकार की रक्षा इंडिया गठबंधन हर हालत में करेगा. 90 के दशक में जो भेद भाव था उसे लालू जी ने दूर किया .हम सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से सबको बराबर देखना चाहते हैं. तमिलनाडू के तर्ज पर आरक्षण 85 प्रतिशत करेंगे .94 लाख लोग वैसे है यहां जिनकी आमदनी मात्र छह हजार है जिन्हें दो लाख सहायता देकर बराबरी पर लाने का काम करेंगे . उन्होंने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के इशारे पर पीएमओ हाउस से जो इशारा मिलता है, इलेक्शन कमीशन उसी को फॉलो कर रहा है. उनकी मनसा बिहार को चूना लगाना है, जिसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. मोदी सरकार पहले मतदाता सूची से नाम काटेगी, फिर राशन, फिर लोकतंत्र पर हमला करेगी, जो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और कभी होने भी नहीं देंगे. इंडिया गठबंधन की सोच है देश और बिहार को बनाना. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.






















