बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की यात्रा का आज (शनिवार, 30 अगस्त) 14वां दिन है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा से आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी जुड़े हैं। राहुल-तेजस्वी की यात्रा सुबह छपरा (सारण) के एकमा से शुरू हुई, जो आरा की तरफ बढ़ रही है। सुबह 11.36 बजे बबुरा से यात्रा का भोजपुर में प्रवेश हुआ।

सारण जिले में पहुंची राहुल-तेजस्वी-अखिलेश यादव की वोटर अधिकार यात्रा.. बैंड बाजे से हुआ स्वागत
आरा पहुंचने के बाद यह यात्रा जनसभा में तब्दील हो गई। छपरा से आरा तक राहुल, तेजस्वी, अखिलेश समेत इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी मौजूद रहीं। सारण से भोजपुर जिले के प्रवेश द्वार बबुरा में राहुल-तेजस्वी समेत अन्य नेताओं के स्वागत के लिए हाथी, घोड़े और ऊंट मंगाए गए। पारंपरिक गोड़ नाच समेत अन्य तरीकों से भव्य स्वागत किया गया।






















