बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 121 सीटों पर वोट पड़ेंगे, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग की ओर से जारी पहले चरण की सीटों में एनडीए की जीती हुई सीट कम है, जबकि दूसरे चरण की सीटों में एनडीए की जीती हुई सीटें अधिक हैं.
आज बिहार के 23 जिलों में बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट
. पहले फेज की 121 सीटों में से 59 सीटें एनडीए के कब्जे की हैं, जबकि 61 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. इस चरण में अगर एनडीए बढ़त ले लेती है तो अगली सरकार बरकरार रह सकती है. 11 अक्टूबर को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान में एनडीए की जीती हुई सीटें अधिक हैं. दूसरे फेज के 122 सीटों में 66 सीटों पर एनडीए का कब्जा है, जबकि महागठबंधन इस फेज में महज 49 सीटें हासिल कर रखी है. पहले फेज के वोटिंग के बाद बने माहौल का लाभ दूसरे फेज के वोटिंग को प्रभावित कर सकता है.






















