वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो जाने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है। जेडीयू के कई मुस्लिम नेता नाराज़ हो गये और पार्टी से इस्तीफा देने लगे हैं. लेकिन जेडीयू के मंत्री जमा खान ने इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जमा खान कैमूर पहुंचे थे यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि माइनॉरिटी ने जिसे अपना नेता बनाया था उनके द्वारा पहले कोई काम नहीं किया गया। उनके हक में जो भी काम हुआ है वह NDA गठबंधन में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हुआ है।
कब्रिस्तान का मामला हो, मदरसा का मामला हो, या मदरसा के शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी का मामला हो। सभी क्षेत्रों में नीतीश कुमार जी ने माइनॉरिटी के लिए बेहतर काम किया है और आगे भी करेंगे। वक्फ़ संशोधन बिल के सवाल पर मंत्री जमा खान ने कहा कि इस विषय पर मैं बहुत ज्यादा नहीं बोलूंगा। मेरे नेता बेहतर जानते हैं। वक्फ संशोधन बिल में जिस बिंदु पर ज्यादा परेशानी थी उस पर हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने चर्चा किया है और काम भी हुआ है। बाकी कुछ लोग हल्ला गुला करते हैं जिसका मतलब नहीं है। नीतीश कुमार जी ने बिहार को NDA के साथ रहते हुए सब कुछ दिया है। जो आपने भी देखा है। 37 जिलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देशन में आवासीय विद्यालय बनवाने जा रहा हूं।
RSS सर्टिफ़ाइड मुख्यमंत्री चिटीश कुमार.. वक्फ़ बिल को लेकर RJD ने पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को घेरा
जदयू में आपसी फूट और नेताओं के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी है होता रहता है। आना-जाना लगा रहता है। यह देश और प्रदेश की खूबसूरती है। सबको मिलकर चलना है। मैं जात-पात की राजनीति नहीं करता। यहां पर जो भी विकास का कार्य दिखाई दे रहा है वह हमारे नेता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हुआ है। 2005 से पहले क्या हालत था आप देख सकते हैं। सड़क बिजली की हालत क्या थी किसी से छुपी नहीं है। 2005 से पहले दंगे हो जाया करते थे लेकिन नीतीश कुमारी के नेतृत्व में ना तो दंगा हुआ, न ही सौहार्द बिगड़ा है। बिहार विकास के नाम पर इंडिया में नंबर वन पर है।