बिहार में मानसून का ड्राई स्पेल अभी जारी रहने का अनुमान है. इस वजह से लोगों को बारिश का इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते सूखा ही रहने वाला है. हवाओं में नमी की कमी के चलते बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है.
मौसम विभाग पटना ने बताया है कि गुरुवार से तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है. हालांकि 17 जुलाई को राज्य के कुछ इलाकों में सावधानी बरतने की जरूरत है. उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. IMD ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में नमी और बढ़ते तापमान के चलते वज्रपात जैसी घटनाएं ज्यादा हो सकती हैं.
अभी तक मानसून की बारिश भी राज्य में कम हुई है. आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 300 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है जो सामान्य से करीब 14 फीसदी कम है. राहत की खबर ये है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बनने के कारण मानसून में थोड़ी देरी हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22-23 अगस्त के आसपास से बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है और बारिश का दौर शुरू हो सकता है.