बिहार में हवा दिन-प्रतिदिन हवा और प्रदूषित होती जा रही है। राजधानी पटना सहित कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अच्छा नहीं है। इनसब के बीच मौसम विभाग ने बिहार में आज बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार के चार जिलों में बारिश के आसार है। बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। राजधानी पटना में मौसम साफ रहेगा ।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज गया, नवादा, जमुई और बांका जिले में हल्की बारिश होने के अनुमान हैं। बारिश से हवा की गुणवत्ता बेहतर होने की उम्मीद है। हालाँकि मौसम विभग की तरफ से बारिश को लेकर कोई अलाट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर महीने में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में कड़ाके की ठंड के लिए अभी और इंतजार करना होगा। हालांकि, सुबह और रात में सर्दी का एहसास अधिकतर शहरों में हो रहा है।
इन जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
बेगूसराय- 253
समस्तीपुर – 183
पटना- 183
औरंगाबाद -153