पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमणियम स्वामी के पुत्रवत अभिषेक परिणय सूत्र में बंध गए। अभिषेक की शादी पटना की रहने वाली अद्विता के साथ हुई है. वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पटना में कई वीवीआईपी पहुंचे. बिहार के उपमुख्यमंत्री श्विजय सिन्हा, राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव, लोजपा सुप्रीमो व भारत सरकार के मंत्री चिराग पासवान, बिहार के महाधिवक्ता पीके शाही एवं बिहार सरकार के तमाम मंत्री, विधायक ने अभिषेक और अद्विता को आशीर्वाद दिया.
जानकारी के अनुसार, डॉ स्वामी खुद हर चीज़ पर नज़र रखे थे और स्टेज पर मौजूद थे। शादी वही पटना के न्यू पटना क्लब में सम्पन्न हुईं. अभिषेक और अद्विता की शादी का ये आयोजन बेहद अच्छे तरीके से किया गया. इस आयोजन में अतिथियों ने जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं. इस शादी के अवसर पर एक साथ हर पार्टी के मंत्री, विधायक देखने को मिले ।।
इस अवसर पर दोनों परिवार के लोग सुधीर सिंह, रंजनी देवी, हिमांशु, संजय सिंह, सीमा सिंह, सभी काफी ख़ुश दिखे।