बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में सहनी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा संगठन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है। इस साल हम सभी के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ है। इस साल आने वाला चुनाव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 2025 की लड़ाई को लेकर सभी लोग इस बैठक में अपनी बात रखेंगे।
बचौल के बाप का राज है.. भाजपा विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी, CM नीतीश पर भी बरसे
उन्होंने कहा कि बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी होगा। सभी बातों पर चर्चा की जाएगी और फिर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गलतियां हमसे भी हो सकती हैं और आपसे भी, लेकिन उससे आगे बढ़कर हमें नए सिरे से संघर्ष करने के लिए विचार करना होगा और हमें लक्ष्य भी प्राप्त करना होगा।

पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने कहा कि इस बार मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। एनडीए के साथ नहीं हैं और कभी उनके साथ जाना भी नहीं है। अगर हम समर्थन नहीं देते तो 2020 में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते। उनकी मुख्य लड़ाई निषाद के आरक्षण की है। जिस पर मोदी सरकार ने चर्चा नहीं की। सहनी ने कहा, 2024 में संकल्प लिया था कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं। उस संकल्प के साथ चल रहे हैं। इस बार मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि सही अर्थों में हमारी पार्टी की नीति और प्राथमिकता गरीबों का कल्याण रही है। यह पार्टी गरीबों की आवाज बनने वाली पार्टी है। हमें बाबा साहेब के सपनों को पूरा करना है, जिसमें समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। आज राजनीति में काफी बदलाव आया है, हमें भी अन्य दलों से मुकाबला करने के लिए वैसे ही बदलाव लाना होगा। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति व बिहार के प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की दो दिवसीय राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को वाल्मीकिनगर स्थित कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई। पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर, शहीद जुब्बा सहनी और फूलन देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।