रांची: झारखंड चुनाव को लेकर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “INDIA गठबंधन की बैठकों में सभी बड़े नेताओं ने कहा है कि हमारा लक्ष्य ज़्यादा से ज़्यादा सीटें जीतना है और जो उम्मीदवार जीत की गारंटी दे सके, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, उसे टिकट मिलेगा। किसी को संतुष्ट करने के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा। मुझे लगता है कि जो लोगों के लिए काम करता है, जिस पर लोगों का भरोसा है, उसे टिकट दिया जाएगा। बता दें मंगलवार को चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव अयुक्त ने बताया कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा। 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।
पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए बख्तियारपुर कैंपस का तेजी से हो रहा विकास, शिक्षक-कर्मियों के लिए भी बनेंगे आवास
पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) के बख्तियारपुर स्थित नए कैंपस का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। इस परियोजना को मजबूती...