बिहार में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को बुधवार को उस वक्त दोहरा झटका लगा, जब कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक-एक विधायक ने कुछ ही घंटों के भीतर अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रोहतास जिले के चेनारी से कांग्रेस विधायक और महागठबंधन सरकार में पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने स्पीकर नंद किशोर यादव के समक्ष अपना इस्तीफा सौंप दिया।
Saran News: सारण जिले में व्यवसायी की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
गौतम ने यह इस्तीफा स्पीकर के फैसला लेने से ठीक पहले दिया। मुरारी प्रसाद गौतम एक प्रभावशाली स्थानीय नेता और पूर्व मुखिया स्वर्गीय महेंद्र राम के पुत्र हैं, जिन्होंने 2020 में कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार चेनारी सीट जीती थी।
कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद, कैमूर जिले के भभुआ से राजद विधायक भरत बिंद ने भी इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, भरत बिंद के भाजपा के टिकट पर आगामी चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना है। दोनों विधायकों के इस्तीफे को बिहार चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि भाजपा को इससे मजबूती मिल सकती है।






















