लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चुनावी ड्यूटी के लिए महिला सिपाही सुभआंती कुमारी हथियार के साथ समस्तीपुर से सीतामढी के लिए निकली थी उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली। सीतामढी एसपी की यह रिपोर्ट जिला पुलिस को मिलने के साथ ही समस्तीपुर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। विभाग की जानकारी के अनुसार सिपाही नंबर 443 सुभांती कुमारी घटहो थाने में डायल-112 में तैनात थी। वह पांचवें चरण के मतदान में 16 मई को समस्तीपुर से सीतामढ़ी ड्यूटी के लिए अपने सामान और हथियार के साथ रवाना हुई थी। जहां उसे रिपोर्ट करना था। लेकिन वह ड्यूटी पर गई ही नहीं।
जिसके बाद इस मामले में सीतामढी के एसपी ने समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है एसपी ने लिखा कि वह सरकारी हथियार के साथ लापता है। इस मामले में समस्तीपुर पुलिस केंद्र के डीएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि उक्त महिला सिपाही से संपर्क स्थापित कर लिया गया है। उसे अविलंब समस्तीपुर पुलिस केंद्र पहुंचने का आदेश दिया गया है। डीएसपी का कहना है कि विगत 20 मई को ही सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हो चुका है। अतः उक्त महिला सिपाही द्वारा बिना किसी सूचना के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहना उसकी घोर लापरवाही, मनमानापन, आदेश का उल्लंघन एवं कर्तव्यहीनता का परिचायक है। इसके साथ ही महिला सिपाही के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का भी आदेश जारी किया है।
एसपी का कहना है कि सिपाही संख्या 443 सुभांति कुमारी लोकसभा चुनाव- 2024 की निर्धारित पांचवें चरण के चुनाव के लिए सीतामढ़ी जिला में प्रतिनियुक्त की गई थी। परंतु उक्त महिला सिपाही ने बिना किसी सूचना के सीतामढ़ी जिला पुलिस बल में अपना योगदान नहीं दिया है और चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रही है। उक्त सिपाही के मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई। लेकिन वह स्विच ऑफ मिल रहा है। इसको लेकर सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी से महिला सिपाही के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है।