गया के जनकपुर मुहल्ले में 24 वर्षीय विवाहिता पूजा कुमारी की हत्या का मामला सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतका के पति विक्की कुमार, उसकी प्रेमिका पूनम कुमारी और एक ग्रामीण चिकित्सक ओमप्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पति-प्रेमिका के नाजायज संबंध का विरोध करना पड़ा जानलेवा:
जानकारी के मुताबिक, मृतका पूजा कुमारी अपने पति विक्की कुमार के नाजायज संबंध का विरोध करती रहती थी। इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था।
प्रेमिका ने रची हत्या की साजिश, डॉक्टर ने दिया जहर:
पति की प्रेमिका पूनम कुमारी ने पूजा को रास्ते से हटाने के लिए एक प्लान बनाया और ग्रामीण चिकित्सक ओमप्रकाश कुमार से संपर्क किया। पूजा अक्सर सिरदर्द की शिकायत करती थी। इसी का फायदा उठाकर ओमप्रकाश ने सिरदर्द के कैप्सूल में सल्फास का पाउडर मिलाकर जहर तैयार किया।
पति ने दिया जहर, मौत के बाद उड़ाया धूल:
विक्की ने अपनी प्रेमिका से जहर वाला कैप्सूल लेकर घर गया और पत्नी को सिरदर्द का बहाना देकर खिला दिया। इसके बाद किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद ही पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी और रात में उसकी मौत हो गई।
तकनीकी अनुसंधान से खुलासा हुआ मामला:
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिए इस हत्याकांड का खुलासा किया और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पति-प्रेमिका का पुराना रिश्ता:
पूछताछ में पता चला कि विक्की कुमार का मानपुर में निजी स्कूल में पढ़ाने के दौरान पूनम से प्रेम प्रसंग रहा था। बाद में पूनम का विवाह कहीं और हो गया, लेकिन विक्की ने पूजा कुमारी से शादी कर ली। शादी के बाद भी विक्की का पूनम से संपर्क बना रहा और 2020 में उसने पूनम से कोर्ट मैरिज कर लिया।
पहली पत्नी का विरोध बन गया हत्या की वजह:
पूजा को पति के नाजायज संबंध का पता चल गया और वह इसका विरोध करने लगी। इसी रंजिश में पति, प्रेमिका और डॉक्टर ने मिलकर पूजा की हत्या कर दी।
मृतक के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला:
मृतका के भाई राजा कुमार ने इस हत्याकांड की तहरीर दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।