RANCHI : राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में एक प्रसूता ने 5 बच्चों को जन्म दिया है। फिलहाल सभी बच्चों को एनआईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बताते चलें कि इटखोरी चतरा की रहने वाली अनिता को डॉ शशि बाला सिंह के यूनिट में एडमिट कराया गया था। 7 महीने की प्रेग्नेंसी के साथ वह रिम्स पहुंची थी। 27 साल की महिला ने 5 लड़कियों को जन्म दिया है। सभी का वजन 750 ग्राम से लेकर 1 किलो के बीच है। डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना समेत 3 जिलों में रेड.. उत्पाद अधीक्षक पर SVU ने कसा शिकंजा
SVU Raid in Bihar: औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के पटना समेत 3 जिलों में स्थित आवास पर...




















