RANCHI : राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में एक प्रसूता ने 5 बच्चों को जन्म दिया है। फिलहाल सभी बच्चों को एनआईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बताते चलें कि इटखोरी चतरा की रहने वाली अनिता को डॉ शशि बाला सिंह के यूनिट में एडमिट कराया गया था। 7 महीने की प्रेग्नेंसी के साथ वह रिम्स पहुंची थी। 27 साल की महिला ने 5 लड़कियों को जन्म दिया है। सभी का वजन 750 ग्राम से लेकर 1 किलो के बीच है। डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया।
अटल जयंती पर सनातन चेतना का विराट संदेश: बिहार के मंदिरों में 1100 हनुमान चालीसा पाठ, बोले संजय सरावगी-अटल जी थे भारत को जोड़ने वाले युगद्रष्टा
Atal Bihari Vajpayee Jayanti Bihar: पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती बिहार में केवल स्मरण का अवसर...




















