सारण जिले में दो दिनों में अपराधियों ने तीन हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया है. बीती रात दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर शव को चंवर के पानी में छुपाने का प्रयास के दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.
RJD विधायक ने क्यों दिया इस्तीफा, खुद बताया.. कांग्रेस को भी झटका
मृत महिला जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के मैरवा गांव निवासी स्वर्गीय पंचम सिंह की 65 वर्षीय पत्नी गीता कुंवर बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गीता कुंवर रात्रि में शौच करने के लिए चंवर की तरफ गई थी. जहां उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की बात बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार वे लोग मेला देखकर चंवर के रास्ते लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक युवक एक महिला को चंवर के पानी में फेंक कर उसे छुपाने का प्रयास कर रहा है.
जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और उसको पकड़ लिया. जिसके बाद महिला की पहचान स्थानीय निवासी गीता कुंवर के रूप में की गई. यह बात शीध्र ही गांव में आग की तरह फैल गई और परिवार वाले घटनास्थल पर रोते-पीटते पहुंचे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ पर शव को आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वही गिरफ्तार किए गए युवक के द्वारा इस हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की गई है.






















