सोशल मीडिया प्लेटफार्म या बोले तो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Tweeter पर पिछले कुछ दिनों पहले ही पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च किया था। वही अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook और Instagram पर भी पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत हो चुकी है। इस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में की गई है। वही मेटा के एक प्रवक्ता के मुताबिक Facebook और Instagram का पेड वेरिफिकेशन फीचर अगले सात दिनों में पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसकी शुरुआत
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की है। इन देश के यूजर्स को वेब वर्जन केलिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये हर महीने देने होंगे।
ट्विटर पर पहले ही हो चुका है एलान
इससे पहले ट्वीटर हाल ही में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च किया था। वही बात करे भारत की तो यहां ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये हर महीने चुकाने होंगे।
Blue Tick के फायदे
- इन यूजर्स को बाकियों के मुकाबले केवल आधे विज्ञापन दिखते हैं।
- लंबे वीडियोज शेयर करने का विकल्प भी जल्द मिलने वाला है।
- अगले साल तक ब्लू सब्सक्राइबर्स को ट्विटर पर विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे।